शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
खं
कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छैगांव माखन के मुख्य लिपिक सुनील चौरे को सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर साथी कर्मचारियों एवं गणमान्यजनों व्दारा पुष्प गुच्छ एवं माला, शाल श्री फल भैंटकर, केक काटा कर विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ दरियाव सिंह पिपलोदे एवं विशेष के रुप में दीपक सिसोदिया, निर्मल मंगवानी, डॉ जगदीश चन्द चौरे, देवेंद्र जैन, रमेशचंद्र साकल्ले, ओमप्रकाश बरोले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुनील भलराय, अजीत तिग्गा, शिव जगताप व अधिकारी एवं स्टाफ के अन्य साथियों ने सुनील चौरे से सेवा निवृति केक कटवाया गया। असीम प्यार देते हुए काशीशंकर उपाध्याय, दीपक राठौर, शिव जगताप, राजेन्द्र शुक्ला, विजय सावले, उषा चौहान, राधेश्याम पटेल, राहुल राजपूत, बलवीर सिंह राजपूत, राजेन्द्र ठाकुर, सूरज डोडे, राजेश कोचेटा एवं अन्य साथियों ने पुष्पमाला ढोल ढमाकों के साथ सुनील चौरे का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सुनील चौरे के परिवार के नितेश चौरे, करण चौरे, सुशील चौरे, संजय चौरे, ओमप्रकाश बरोले, संजय मार्कण्डेय, रमेशचन्द्र साकल्ले एवं प्रदीप खेड़े भी उपस्थित थें। छैंगांव देवी स्थित मां रेणुका माता मंदिर में सुनील चौरे ने मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।यहां कवि अशोक तारे व्दारा पुष्पमालाओं से अभिनन्दन किया गया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव भालेराव एवं अधिकारी जेएस छाबड़ा, अजय तिवारी, श्रीकांत सकरगाएं, रितेश शरण, मंगलेश उपाध्याय, धर्मचंद सोनी ने पुष्पमालाओं से अभिनन्दन किया गया। साहित्यिकारों के साथ घर पहुँचने पर समाज सेविका मनीषा पाटिल, जयश्री तिवारी, रंजना जोशी, कविता विश्वकर्मा व मोहल्ले के लोगों ने भावभीना स्वागत किया व शेष जीवन साहित्य को समर्पित करने हेतु कहा। इस भावभीनें विदाई समारोह का संचालन उमाशंकर पटेल ने किया।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल