बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
इस भीषण गर्मी में शादी विवाह समारोह में पंचायत नहीं करा पा रही है पानी टैंकर की व्यवस्था मनमानी रुप से की जा रही है वसूली

जनपद पंचायत परासिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विधायक निधि सहित विभिन्न मदो से ग्राम पंचायतों को कई पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई गई थी किंतु पंचायत सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण शादी समारोह में पानी टैंकरो की व्यवस्था नहीं हो पा रही है कई पानी के टैंकर खराब हो चुके हैं जिनकी समय सीमा पर मरम्मत अभी तक नहीं की गई है फिर भी कुछ टैंकरों को पंचायत के लोग हजारों रुपए की राशि लेकर कुछ शादी विवाह में पानी का टैंकर दे रहे हैं जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है जबकि कुछ पंचायतों में तीन से चार पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं किंतु कई जगह एक या दो ही संचालित किए जा रहे हैं बाकी सब टैंकर टूट-फूट हो गए हैं जिनकी कोई मरम्मत नहीं की गई है मनमानी रूप से पंचायत पानी टैंकर की वसूली की जा रही है और उनका कोई लेखा-जोखा नहीं है सरपंच या सचिव ही उक्त राशि अपने हिसाब से खर्च कर रहे हैं जबकि इस समय भीषण गर्मी चल रही है और शादी समारोह में पानी टैंकर की आवश्यकता पड़ती है किंतु पर्याप्त मात्रा में पंचायत समारोह में टैंकर की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं कुछ जगह हजार ₹500 की रसीद काटकर पानी टैंकर की व्यवस्था की जा रही है जिसका कोई हिसाब नहीं है आखिर कौन है जिम्मेदार और कब होगी यह पर्याप्त मात्रा में शादी समारोह में पानी टैंकरों की व्यवस्था
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल