बॉन मिनरल डेन्सिटी चेकअप कैम्प का आयोजन दर्जनों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।
डबरा में आज स्वयंबर लॉज के पीछे डॉक्टर संजय चोगवकर के क्लीनिक आम जन की बोन मिनरल डेंसिटी चेक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया जहां पहुंचे दर्जनों मरीजों का चेकअप अत्याधुनिक सोनोसेट 2000 मशीन के द्वारा निशुल्क किया गया और हड्डी रोग विशेषज्ञ एमएस ऑर्थो डॉक्टर संजय चौगांवकर द्वारा उचित चिकित्सकीय परामर्श भी शिविर में आए लोगो को निशुल्क दिया गया।
वही पर बीएमडी कैंप में आए मरीजों का चेकअप निशुल्क सोनोसेट 2000 अत्याधुनिक मशीन द्वारा निशुल्क किया गया जिसका चेकअप यदि व्यक्ति अपने खर्चे पर मार्कीट में कराता है तो उसको 1500 रुपए से 2000 रुपए तक चुकाना पड़ता है, डबरा शहर के लोगों के लिए शहर के ही कुछ समाजसेवियों की पहल पर शिविर निशुल्क आयोजित किया गया जिसमें समाजसेवी राजकुमार सोनी, विनोद शिवहरे, सिल्वा चोगवकर, मंजू राय, सुनीता शिवहरे, अंकुर सोनी पंकज शिवहरे का विशेष योगदान रहा है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही