बुद्ध नाथ चोहान रिपोर्टर





भाजपा शासन काल में आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय कत्ल लूटपाट जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है प्रशासनिक स्तर पर भी अनावश्यक रूप से आदिवासी भाइयों को परेशान किया जा रहा है और उन्हें कोई न्याय भी समय पर नहीं मिल पा रहा है इन सभी विषयों को लेकर आज उमरेठ ब्लॉक कांग्रेश आदिवासी प्रकोष्ठ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उमरेठ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा लगातार हो रही आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में आदिवासियों के साथ नेमावर, सिवनी, खंडवा, नीमच, खरगौन की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये आदिवासियों के साथ आये दिन बढ़ रहे हत्या, अत्याचार व अन्य मामलों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ उमरेठ ने ब्लॉक अध्यक्ष किशोर उईके के नेतृत्व में नगर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उमरेठ तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नामें उमरेठ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार ना हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग करते हुए ब्लॉक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ संगठन ने बजरंग दल जैसे संगठनों पर वेन लगाने की मांग की है तथा यह भी कहा है कि अगर भविष्य में आदिवासियों पर ऐसी फिर दोबारा घटनाएं होती है तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, युंका जिला उपाध्यक्ष मानक बेलवंशी, नगर अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, तारेन्द्र सोनी, संतकुमार इवनाती, आरिफ कादरी, भगतसिंह, माखनलाल धुर्वे, सकरु भलावी, कमलेश कुमरे, योगेश इवनाती, दिलीप बट्टी, गुलाब धुर्वे, लुकेश अहके, राजेन्द्र मर्सकोले, रोशन धुर्वे, सहाराम उईके, राधेश्याम उईके, उमेश परतेती, लक्ष्मण राजबेठे, जितेंद्र धुर्वे, श्रीपाल कुमरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल