शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

आज दिनाक 21/05/2022 को झोन क्रमाक 1 में कुल 900 रूपये की गंदगी करने पर कार्यवाही की गई एवं झोन क्रमाक 04 पर अमानक पोलोथिन एवं गंदगी करने पर 2800 रूपये की कार्यवाही की गई सुचना मिलने पर अमानक पोलोथिन थोक विक्रेताओ के गोदाम जो की पदम कुंड वार्ड दुबे कालोनी के भावसरलाज के पास श्री अभिषेक महेश्वरी श्री सुमित महेश्वरी श्री सुनिल महेश्वरी के गोदाम का ताला खुलवाया गया एवं गोदामो को चेक किया गया अमानक पोलोथिन नही मिली
कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी श्री जाकिर अहमद श्री मनीष पंजाबी स्वास्थ्य निरीक्षक श्री धीरज दवे स्वास्थ्य उप पर्यवेक्षक श्री विजय वर्मा श्री राजेन्द्र श्री राजु श्री सचिन मोजुद थे इसमें कुल कार्रवाई 3700₹ की कार्रवाई की गई।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल