इरफान अंसारी रिपोर्टर

नलिया बाखल निवासी तुषार, करण, चंदन, तीनों
बदमाशो से दो बारा बोर के देशी कट्टे एक देशी पिस्टल तीन जीन्दा कारतूस एक खटकेदार चाकु बरामद।
पुलिस अधीक्षक, सतेन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार उज्जैन शहर में आगामी वीवीआईपी मुमेन्ट को ध्यान रखते हुये उज्जैन शहर में लगातार किरायेदार, मकान मालिक, होटल लॉज धर्मशाला एवं सवेंदनशील स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं (शहर) इंद्रजीत बाकलवार व नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर विनोद कुमार अति पुलिस अधीक्षक मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल मुनेन्द्र गोतम की टीम द्वारा 04 बदमाशों को अवैध हथियारो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगणों से एक देशी पीस्टल, दो बारा बोर के देशी कट्टे, तीन जिन्दा कारतूस व एक खटके दार चाकू बरामद किये गये है।
थाना महाकाल पुलिस टीम को आज मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी थी नलिया बाखल निवासी तुषार, चंदन, करण तीन बदमाश सूरज नगर कुण्ड के पास अवैध हथियार कट्टे पीस्टल लिये बैठे है जो किसी से झगड़ा करने की नियत से वहा रुके हुये है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सूरज नगर कुण्ड के पास दबीश दी गयी तो तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गये जिनकी तलाशी लेने पर नलिया बाखल निवासी आरोपी के कब्जे से एक बारा बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया एवं कस्तुरी बाग निवासी आरोपी से एक देशी पीस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद की गयी एवं नलिया बाखल निवासी तीस आरोपी के कब्जे से एक बारा बोर का देशी कट्टा मय कारतूस के बरामद किया गया आरोपीगणो को गिरफ्तार क हथियार लेकर घुमने के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं हथियार कहा से लाये है इस संबंध में विस्तृत पुछताछ जारी है।
एक देशी पीस्टल, दो देशी बारा बोर कट्टे, तीन जिन्दा कारतूस, एक खटकेदार चाकु
आरोपीगणो पर पूर्व में लडाई झगडा व मारपीट के अपराध दर्ज है।
मुनेंन्द्र गौतम थाना प्रभारी महाकाल, उनि राजेन्द्र जाधव, सउनि संतोष राव, प्र. आर. मनीष यादव, प्र. आर. सुनील पाटीदार, आर. वीरसिंह सौलंकी आर. देवेन्द्र पाण्डेय, आर. संजय शर्मा, सैनिक विशाल यादव एवं टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल