थाना भितरवार पुलिस ने चन्द घण्टों में किया चार लाख रूपये की फर्जी लूट की बारदात का खुलासा

🔴 अज्ञात लोगों ने की थी फरियादी के साथ मारपीट, फरियादी ने ही बनाई थी फर्जी लूट की कहानी।
🔴 थाना भितरवार पुलिस की तत्परता से लूट की झूठी बारदात का चंद घण्टों में ही हुआ खुलासा।
🔴 फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
ग्वालियर। 25.05.2022। आज दिनांक 25.05.2022 को दोपहर करीव 02.15 बजे थाना भितरवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तहसील परिसर भितरवार में 03-04 लडकों द्वारा कट्टे की नोक पर नोटरी का काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर 04 लाख रूपये लूट कारित की गई है। भितरवार थाना पुलिस द्वारा उक्त लूट की घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा उक्त लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे को उक्त लूट की बारदात का खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
लूट की उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक प्रशान्त शर्मा व थाना प्रभारी करहिया उप निरीक्षक अजय सिकरवार मय पुलिस बल के लूट के घटना स्थल तहसील परिसर पहुंचे और लूट की घटना की तस्दीक की, घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को भी चैक किया गया। एसडीओपी भितरवार द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया मारपीट की घटना कारित होना पाया गया। उसके बाद फरियादी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरे साथ मारपीट की गई थी। मैं नोटरी का काम करता हूँ, मेरे पास कैश बहुत रहता है, इसलिये मुझे यह लगा की मारपीट के दौरान इन लोगों ने मुझसे वह रूपये छुड़ा लिये हैं। इसलिए मैने अपने साथ 04 लाख की लूट होने की बात कही थी, लेकिन बाद में जब मैंने अपनी दुकान पर जाकर देखा तो मेरे लाँकर में पैसे सुरक्षित रखे हुए थे। मेरे साथ किसी भी प्रकार की लूट की घटना घटित नहीं हुई है। फरियादी के द्वारा बाद में अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट थाना भितरवार में दर्ज कराई इस पर से थाना भीतरवार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्व धारा 294,323,506,34 ताहि की रिपोर्ट लेख की गई। इस प्रकार थाना भितरवार पुलिस की तत्परता से लूट की झूठी बारदात का चंद घण्टों में ही खुलासा हो गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त फर्जी लूट के मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक प्रशान्त शर्मा, थाना प्रभारी करहिया उप निरीक्षक अजय सिकरवार, उनि शुभम शर्मा, उनि रवि भिलाला, सउनि दशरथसिंह, आर गौरव सेंगर, आर दिनेश यादव, आर जयवीरसिह आर शिवराज धाकड, आर.अनिल शर्मा, आर. मुलायम सिंह, आर. चालक भूरिभद्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल