🚓 क्राईम ब्रांच व थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर पुलिस ने पिंटोपार्क के पास आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए एक सट्टेबाज को पकड़ा
🔴 पकड़ा गया सट्टेबाज राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था।
🔴 पुलिस टीम ने पकड़े गये सटोरिया के पास से 01 मोबाइल तथा 1420/-रूपये नगद जप्त किये एवं लाखों का हिसाब-किताब भी मिला।
🔴 सट्टेबाज को आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज पर पुलिस ने की घारा 109 भादवि की कार्यवाही।
ग्वालियर 25.05.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को दिनांक 24.05.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत पिंटो पार्क, पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना गोले का मन्दिर की पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे व्यक्ति पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर व डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी गोले का मन्दिर उप निरीक्षक बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पिंटो पार्क, पानी की टंकी के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को पानी की टंकी के पास मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जो मोबाइल पर लगातार बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति के पास मिले सैमसंग कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर उसमें 99हब की वेबसाईट खुली मिली, जिसके माध्यम से वह राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था। पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उनके पास से एक सैमंसग कम्पनी का मोबाइल, 1420/-रूपये नगद जप्त किये गये। पुलिस टीम को जप्त मोबाइल में लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि वह सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाता था और आईडी के संबंध में पूछने पर उसकेे द्वारा बताया गया कि समाधिया कालोनी में रहने वाला एक खाईबाज उसे कमीशन पर आईडी उपलब्ध कराता है। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिया व आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ थाना गोले का मन्दिर में अप0क्र0 334/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
बरामद मशरूका:- एक सैमसंग कम्पनी मोबाइल व 1420/-रूपये नगद कुल मशरूका कीमती लगभग 10 हजार रूपये का जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी गोले का मन्दिर उप निरीक्षक बृजमोहन शर्मा क्राईम ब्रांच टीम- उनि अमित शर्मा, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आर. प्रदीप यादव, रूपेश शर्मा, जितेन्द्र थाना गोले का मन्दिर टीम- उनि भगवान सिंह, आरक्षक सुनील नागर, अरूण शर्मा, आर.चालक देवेन्द्र कौरव, की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल