इरफान अंसारी रिपोर्टर
महाकाल थाना प्रभारी द्वारा
3 होटलों एवं मकान मालिकों पर अनियमितता पाए जाने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई

थाना महाकाल उज्जैन द्वारा होटल धर्मशाला चेकिंग के दौरान 3 होटलों एवं मकान मालिकों पर अनियमितता पाए जाने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की गई नंबर 1 आशीर्वाद गेस्ट हाउस मुकेश पिता दीपचंद राजदेव निवासी आशीर्वाद गेस्ट हाउस 24 खंबा उज्जैन नंबर दो सोनी गेस्ट हाउस रमाकांत मदनलाल सोनी उम्र 52 साल निवासी सोनी गेस्ट हाउस महाकाल गाड़ी उज्जैन नंबर 3 होटल प्रशांति प्रशांत पिता रंजीत शिंदे 24 का मार्ग उज्जैन दो मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों की की सूचना थाने पर नहीं दी जाने पर मकान मालिक विजय पिता कैलाश नारायण बैरागी निवासी गणेश कॉलोनी जयसिंह पुरा उज्जैन एवं मकान मालिक वासुदेव पिता गोविंदराव मेंड़े निवासी गणेश कॉलोनी जयसिंहपुरा उज्जैन के विरुद्ध धारा 188 भादवी के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल