शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

“नो सिंगल यूज _ नो प्लास्टिक अभियान”
नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा “नो सिंगल यूज ,नो प्लास्टिक अभियान ” के अंतर्गत शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध झोन क्रमांक 06 मे चलानी कार्यवाही की
किराना दुकान , होटल, मॉल, सब्जी ,फल ,फ्रूट के ठेलो पर सिंगल यूज पॉलीथिन पाये जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुये पॉलीथिन जप्त कर उन्हें समझाइस दी गई टोटल 24 किलो पालीथिन ओर 8300/-रु,का जुर्माना कार्यवाही की गई स्वछता टीम द्वारा जिन दुकानदारो द्वारा 75 माइक्रोन वाली पॉलिथीन ओर कपड़े से बने थैले का उपयोग किया जा रहा उन्हें धन्यवाद दिया इस कार्यवाही में झोन लिपिक मोहनलाल गाढे ,वार्ड प्रभारी श्री दिलीप खराले, श्रीमती राधा रावल , एवं आर,टी,आई टीम से शिवा माली, संदीप पटेल, सुदर्शन लवंशी रवि शर्मा शोहेल खान उपस्तिथ रहे
निम्न लोगों पर जुर्माना कार्रवाई की गई
1- राज–100/- गंदगी जुर्माना
2- गंगराड़े जी-500/- गंदगी जुर्माना
3- मोहनलाल-500/- नाले में कचरा फेंकने पर जुर्माना
4- मामा जी-500/- गंदगी जुर्माना
5- Vishal-200/- थूकने पर जुर्माना
6- सद्गुरु डेरी-500/- पॉलिथीन जुर्माना
7- राजेंद्र प्रसाद-2000/-C&D वेस्ट
8- खंडवा जंक्शन-1000/- पॉलिथीन जुर्माना
9- राजेंद्र भाई–2000/- पॉलिथीन जुर्माना
10- नेमीचंद मोहनलाल-1000/- पॉलिथीन जुर्माना
कुल जुर्माना—-8300/-
जप्त पॉलिथीन -24 किलोग्राम झोन प्रभारी- 06 भुवन श्रीमाली
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो