शेख आशिफ न्यूज़ 24×7इंडिया खंडवा
बाल चिकित्सा एवं निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आयोजित।*
खंडवा। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पार्वती बाई धर्मशाला में स्वर्णिम आई केयर एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल खंडवा के तत्वावधान एवं दीपक ऑप्टीकल्स के सहयोग से निःशुल्क बाल चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं आसपास क्षेत्रों के नैत्र रोगियों की जांच कर दवाई एवं चश्मे के नंबर निःशुल्क प्रदान किए गए। यह जानकारी देते हुए भरत जीवनानी ने बताया कि शिविर के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगभग 250 नैत्र रोगियों की जांच डॉ स्वप्निल जैन एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच डॉ कृति जैन द्वारा की जा कर दवाई एवं चश्मे के नंबर निःशुल्क प्रदान किए गए। शिविर के दौरान भीमनदास जीवनानी, वीरेंद्र जगत, भरत जीवनानी, निर्मल मंगवानी, सोनू लाड़, इरफान खान, अरविंद लोंवशी, दिनेश कासडे, रविराज गुर्जर, आशीष राणे, कमलेश पंजाबी, नितिन यादव आदि सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल