डीएसपी अश्वनी पाठक पदोन्नत एडिशनल एसपी बने अब ग्वालियर में संभालेंगे पदभार।
ग्वालियर:- मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल फोर्स में कई वर्षों से तैनात डीएसपी अश्विनी कुमार पाठक पदोन्नत हो गए हैं।
और वे अब एडिशनल एसपी के रूप में मध्यप्रदेश पुलिस की 13 वी बटालियन ग्वालियर में उप सैनानी का पदभार संभालेंगे।
गौरतलब है कि पाठक ने मध्यप्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं विभिन्न पदों पर दी है जिसमें कुख्यात दकेट जगजीवन परिहार मुठभेड़ का जिक्र हो या बालाघाट मंडला जैसे नक्सलाइट क्षेत्र में नेतृत्व की बात हो पाठक ने अपनी पुलिस विभाग में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से सेवाएं देतें रहे है। पाठक के पदोन्नत होने पर पुलिस विभाग और परिवार जनों में हर्ष का माहौल है । ।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक