शेख आसिफ न्यूज़ 24×7 इंडिया खंडवा
*सद्भावना मंच और सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी ने पार्श्व गायिका चंद्रकला सिंह का सम्मान किया*
खंडवा।सद्भावना मंच और सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी ने सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका चंद्रकला सिंह के नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रकला सिंह के मुख्य आतिथ्य,सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता तथा समाजसेवी मुक्तिलाल नरेडी के विशेष आतिथ्य में सम्मान कार्यक्रम माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में सम्पन्न हुआ।मंच के कमल नागपाल ने बताया कि स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि चंद्रकला सिंह ने अपनी काबिलियत से सफलता अर्जित की है तथा उनका गायिकी का सफर अनवरत जारी है।आयोजन की मुख्य अतिथि गायिका चंद्रकला सिंह ने कहा मंच ने पूर्व में भी भरपूर सम्मान दिया था,जिससे मैं अभिभूत हूँ।यह सम्मान मुझे ताउम्र याद रहेगा।आपने सभी का आभार व्यक्त किया।समाजसेवी कमल नागपाल ने कहा कि सद्भावना मंच के बगीचे में भांति भांति के फूल खिलते हैं।इस मंच में भिन्न प्रकार के सदस्य एक माला के मोतियों की भांति जुड़े हुए हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ जगदीश चंद्र चौरे ने किया और आभार देवेंद्र जैन ने व्यक्त किया।इस सम्मान समारोह के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई,वहीं चंद्रकला सिंह ने अपनी मधुर आवाज में संविधान….भारत का संविधान….सहित अनेक गीत भी प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में सर्वश्री प्रमोद जैन,डॉ जगदीशचंद्र चौरे,मुक्तिलाल नरेडी,देवेंद्र जैन,त्रिलोक चौधरी,राधेश्याम शाक्य,कमल नागपाल,चंद्र कुमार सांड,निर्मल मंगवानी,सुनील चौरे,दीपक चाकरे,रजत सोहनी,महेश मूलचंदानी,प्रियंक पाठक,जयश्री तिवारी,उद्घोषिका रंजना जोशी,कविता विश्वकर्मा आदि उपस्थित हुए।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो