संभागीय ब्यूरो कार्यालय योगेश गुप्ता
बैतुल – जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने डीलिस्टिंग हेतु भव्यमहा रैली का आयोजित की थी । क्षत्रीय पवार समाज संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर के नेतृत्व में कोठी बाजार पेट्रोल पंप चौक पर भव्य स्वागत किया गया। रैली में उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार कराया गया। क्षत्रिय पवार समाज संगठन मे मुख्य रूप से क्षत्रीय पवार समाज संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर पूर्व अध्यक्ष किशन लाल पवार एमआर देशमुख सचिव लक्ष्मीनारायण पवार अरविंद गोहिते सुधाकर पवार अतीत पवार निर्गुण देशमुख बी आर पवार लतेश पवार रमेश पाठा आशीष पवार हरिराम कालभोर अनिल पवार रामेश्वर पवार दीपक देशमुख नामदेव पिंजारे अविनाश देशमुख
जनक कड़वे रितेश पवार एम एल डहांरे एम एल कसारे कमल पवार अनिल ख्वसे राहुल पवार मनोज देशमुख जीवन पवार मातृशक्ति उमा कौशिक रेखा पवार नीलम कौशिक ज्योति देशमुख तथा अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे


सूत्रधार – क्षत्रीय पवार समाज संगठन सचिव
लक्ष्मीनारायण पवार
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल