हरदा सिराली लव जिहाद के आरोपी की क्रेशर गिट्टी खदान ग्राम सारसूद पर, चला मामा का बुलडोजर तोडा मकान
ब्रजेश पाटिल की रिपोर्ट
आरोपी द्वारा ग्राम सारसूद क्रेशर गिट्टी खदान पर ले जाकर युवती के साथ बलात्कार करने के मामले कार्यवाही करते हुए मकान को बुलडोजर से तोड़ा गया,





हरदा सिराली लव जिहाद के बहुचर्चित मामले में अनुविभागीय अधिकारी महेश बमन्हा सहित थाना प्रभारी छिपाबड और सिराली थाना पुलिस टीम ने ग्राम सारसूद पहुंचकर सैयद अली के क्रेशर प्लांट पर बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई, आरोपी के अबैध निर्माण कार्यो पर आगे भी कार्यवाही होती रहेगी,
वही पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के मार्ग दर्शन पर थाना सिराली के अपराध क्रमांक 164/22 धारा 376,376(2)(एन),506 भादवि,3(1)(डब्लयु)(आई) ,3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट ,3,5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के फरार आरोपी शहबाज पिता सैयद अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 32 सुदामा नगर हरदा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय हरदा पेश किया गया जहा से जिला जेल हरदा भेजा गया है, आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी द्वारा टीम गठित की गई थी, जिसमें थाना प्रभारी सिराली मदन पवार सहित पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही,
क्या है मामला
कॉलेज की छात्रा को राहुल नाम बताकर उसे शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर वीडियो बनाने और शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव डालने वाले आरोपी शाहबाज अली पिता सैयद अली को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा बताया जाता है कि आरोपी की पहले ही बुरहानपुर में शादी तय मामला राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया, अब देखना है कि आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है,
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..