अपराध : – नाबालिग से दुराचार नागपुर से आरोपी माँ-बेटे गिरफ्तार

झल्लार थाना प्रभारी टीआई दीपक पाराशर ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 8 माह पहले 16 साल की नाबालिग लड़की लापता हो गई थी
न्यूज़ 24x 7 इंडिया
योगेश गुप्ता जिला बैतुल
8305413100
बैतुल / झल्लार
झल्लार थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले 8 महीने से लापता नाबालिग की घर वापसी के बाद परिजनों ने दुराचार और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है । मामला दर्ज होने के बाद झल्लार पुलिस ने आरोपी और उसकी मदद करने में सहयोगी उसकी मां को भी नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है
झल्लार थाना प्रभारी टीआई दीपक पाराशर ने बताया हमारे जिला संवाददाता शक्ती सिंह को बताया है। कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 8 माह पहले 16 साल की नाबालिग लापता हो गई थी। लेकिन परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। जब नाबालिग अपने घर वापस आई तो उसके पिता ने 1 जून को झल्लार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 366, पाक्सो एक्ट एवं एससी, एसटी एक्ट की धारा 3, 2, 5 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी और उसकी माँ को नागपुर महारास्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है शनिवार को आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। थाना प्रभारी श्री पाराशर ने बताया कि पीडि़त पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर नागपुर ले जाया गया था। और 8 महीने तक उसको वहां रखा । ब्लकि उसके साथ दुराचार की घटना घटित होना बताया गया है ।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल