जिलाधीश ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,, आज शिवम कॉलेज में जनपद पंचायत चुनाव का स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल जो बनाया गया उसका निरीक्षण किया गया,,, निरीक्षण जिलाधीश भी कार्तिकेय व sp आशुतोष बागरी, एसडीएम राजीव समाधिया एवं एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, तहसीलदार अनिल राघव ,नायब तहसीलदार मनोज धाकड़, आदि ने निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश जारी किए गए,

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल