रौन से कुंअर सिंह रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संम्पन कराये जाने हेतु अवैध हथियार व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एंव श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री कमलेश खरपूसे के मार्गदर्नश एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय लहार श्री अबनीश बंसल के नेत्रत्व मे पुलिस थाना रौन की टीम द्वारा क्षेत्र मे शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराये जाने हेतु थाना प्रभारी निरी. नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब, हथियारो की धरपकड हेतु सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे रात्रि भ्रमण किया जिसके फलस्वरूप नौधा रोड बिरखडी तिराह पर एक मोटरसाईकिल से अवैध शराब परिवहन करते हुए तीन व्यक्तियो के कब्जे से दो बोरियो मे 350 क्वार्टर प्लेन देशी शराब के (कुल 63 लीटर) कीमती करीब 24500/- रूपये के जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाने पर अप.क्र. 163/22 धारा 34 (2) आब. अधि. का पंजीबद्ध किया गया । सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रौन निरी. नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उ.नि. विवेक प्रभात, प्र. आर. 1010 शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 118 राहुल सिंह तोमर, आर. 453 अजय चौहान, आर. 246 विपिन जाट, आर. 998 सूरज जाट, आर. 1285 शिवम सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र