उपजेल मेहगांव मे माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजना नशा उन्मूलन एवं नशा पीड़ित के लिए विधिक साक्षरता शिविर तथा दिनांक 26-06-2022 को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के सम्बन्ध मे जेल बंदी के लिए शिविर के आयोजन किया गया!
![]()
उक्त शिविर माननीय सुनील डंडोतिया अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिंड की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया. उक्त शिविर मे उप जेल अधीक्षक श्री रामगोपाल पाल, जेल प्रहरी, जेल के समस्त आरक्षकगण उपस्थित रहे! उक्त शिविर मे माननीय सचिव महोदय के द्वारा अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के सम्बन्ध मे जेल बंदी को नशीली वस्तुओ और पदार्थो के उपयोग करने से होने बाले दुष्परिणाम से अवगत कराया एवं इन नशीली वस्तुओ के सेवन करने से केवल हम ही नहीं हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है और इससे हमारे घर के बच्चो पर भी बुरा असर पड़ता है और हम उन पर बिलकुल ध्यान नहीं दे पाते है जिससे उनका पूरा भविष्य ख़राब हो जाता है! इससे हमें नशा नहीं करना चाहिये और हमारे आस पास के लोगो को भी इससे दूर रहने के लिए समझना चाहिए! उक्त शिविर मे कुल 134 जेल बंदी लाभान्वित हुए!
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754

उक्त शिविर माननीय सुनील डंडोतिया अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिंड की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया. उक्त शिविर मे उप जेल अधीक्षक श्री रामगोपाल पाल, जेल प्रहरी, जेल के समस्त आरक्षकगण उपस्थित रहे! उक्त शिविर मे माननीय सचिव महोदय के द्वारा अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के सम्बन्ध मे जेल बंदी को नशीली वस्तुओ और पदार्थो के उपयोग करने से होने बाले दुष्परिणाम से अवगत कराया एवं इन नशीली वस्तुओ के सेवन करने से केवल हम ही नहीं हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है और इससे हमारे घर के बच्चो पर भी बुरा असर पड़ता है और हम उन पर बिलकुल ध्यान नहीं दे पाते है जिससे उनका पूरा भविष्य ख़राब हो जाता है! इससे हमें नशा नहीं करना चाहिये और हमारे आस पास के लोगो को भी इससे दूर रहने के लिए समझना चाहिए! उक्त शिविर मे कुल 134 जेल बंदी लाभान्वित हुए!
More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर