किरण रांका रिपोर्टर
मास्टर ऑफ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के अंतर्गत कराटे इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा दिनाँक 25 मई 2022 से 27 मई 2022 तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई थी। इसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा की मीनल पठारिया ने एन. एस. के.ए के कराटे चैंपियन शिप में भाग लिया था। यहाँ पर मीनल ने इंडिया से कास्य पदक हासिल किया उसके उपरांत अंतराष्ट्रीय स्तर पर मीनल ने रजत पदक हासिल किया । मीनल को उसकी कामयाबी के लिए 28 जून 2022 को मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने राजभवन भोपाल में बुलाकर सम्मानित किया । उनके साथ आधे घंटे की वार्तालाप में उन्होंने मीनल से बहुत सारी बातें की, उसको भविष्य में उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया व उसके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ,साथ ही उनके कोच डी. डब्ल्यू.पी.एस,आष्टा के शिक्षक हिमांशु जोशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान विद्यालय के संचालक पायल अली व विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा वहां उपस्थित रहे। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर ने मीनल व उसके कोच को बधाई दी।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल