इरफान अंसारी रिपोर्टर

ऑनलाइन होटल बुकिंग / दुकान व अन्य खरीदी के फोटो इस्तेमाल कर धोखाधडी करने के संबंध में उज्जैन पुलिस ने जारी की एडवायजरी
SCAM ALERT
वारदात करने का तरीका
•सायबर ठगों होटल बुकिंग / दुकान एवं अन्य खरीदी के फोटो का इस्तेमाल करके उसके ऊपर फर्जी नम्बर दर्शाते है, जो आमजन को गूगल सर्च करने पर वह फोटो व मोबाईल नम्बर दिखता है। सायबर ठग आम नागरिकों को होटलों में सस्ते दामो पर रूम देने की सुविधा देने का लालच देते है।
UNAUTHORIZED वेबसाईटों पर अज्ञात फर्जी मोबाईल नम्बरों से बुकिंग का ऑफर दिया जाता है।
जब नागरिको द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बरों से संपर्क किया जाता है तब सायबर ठगों द्वारा ऑनलाईन बुकिंग
के नाम पर एडवांस में हजारों रूपए ले लिये जाते है।
सायबर सुरक्षा संबंधी उपाय :
आवश्यक्ता पडने पर ही ऑनलाइन बुकिंग करें। Authorized / रजिस्टर्ड वेबसाईट से ही जानकारी प्राप्त करें।
किन्ही भी परिस्थिति में गूगल से किसी भी बुकिंग के लिए मोबाईल नम्बर सर्च ना करें वरन् संबंधित होटल की वैध वेबसाईट से ही होटल के हेल्पलाईन नम्बर से जानकारी प्राप्त कर बुकिंग करें।
एडवांस में किसी भी प्रकार की बुकिंग के लिये पेमेन्ट ना करें।
गूगल के माध्यम से बुकिंग/खरीदी आदि के लिये सर्च में आने वाले हेल्पलाईन नम्बरो से सावधान रहे।
सायबर क्राइम से सम्बंधित शिकायत सायबर हेल्प लाईन नम्बर 155-260 या 1930 पर
करें।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश