समाज द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष भावना साहू का भव्य स्वागत।
नव नियुक्त अधिवक्ता शालिनी साहू को दी बधाई।
आष्टा /किरण रांका
आज समय की आवश्यकता है की महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाया जाए। महिलाएं समाज को अच्छा प्रतिनिधित्व दे सकती है। उक्त आशय के उद्गार पंच साहू समाज की अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू एडवोकेट ने आष्टा साहू समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए। भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा, मध्य प्रदेश की अध्यक्ष एवं हाल ही में इंदौर में संपन्न हुए सकल पंच साहू समाज सिलावटपुरा की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू के आष्टा नगर आगमन पर साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समाजजनों ने पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर उन्हें विजय की शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर श्रीमती भावना साहू ने नगर के बीचोबीच स्थित साहू मैरिज गार्डन की सराहना करते हुए कहा कि नगर में समाज की संख्या कम होने के बावजूद इतनी भव्य जगह का निर्माण समाज की दूरदर्शिता और एकता का प्रतीक है। यह ना सिर्फ आष्टा बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. मांगीलाल जी साहू को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया और उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से निभाया। ऐसे व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वहीं जब भावना साहू जी को जानकारी मिली कि आष्टा नगर की अधिवक्ता शालिनी साहू पत्नी श्री जितेंद्र साहू युवा अध्यक्ष साहू समाज आष्टा एवं स्व. श्री मांगीलाल जी साहू की पुत्रवधू ने अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूर्ण कर अधिवक्ता की सनद प्राप्त की है, तो वे स्वयं उनके निवास पर पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। भावना जी ने कहा कि शालिनी साहू जैसी बेटियाँ समाज का गौरव हैं, जो शिक्षा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में साहसिक कदम उठा रही हैं। नगर के गणमान्य नागरिकों, समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति में यह स्वागत एवं संवाद समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू, अशोक साहू मां शारदा, ओमप्रकाश साहू, पारस साहू, विष्णु साहू, राजकुमार, जितेंद्र, राम, श्याम, राहुल, मुकेश साहू, सतीश, मनोज, भविष्य आरुष, अंनत एवं मात्रशक्तियों में श्रीमति लक्ष्मी देवी, श्रीमति मोहिनी देवी, श्रीमति शोभा साहू, श्रीमति सपना साहू, रजनी साहू उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..