इरफान अंसारी रिपोर्टर
वार्ड 3 के बीजेपी प्रत्याशी पार्षद पद पर वार्ड 3से लड़ रहै पंकज चौधरी जब अपने वार्ड में जनसंपर्क के लिए निकलते हैं तब क्षेत्र की जनता का भव्य आशीर्वाद विजय होने का मिल रहा जनता से वादा कर है आश्वासन नहीं दूंगा लेकिन आपके आशीर्वाद रूपी प्रसाद का विश्वास पर खरा उतर कर दिखाऊंगा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा
आश्वासन तो नहीं दूंगा लेकिन विकास करके दिखाऊंगा फिर आपका आशीर्वाद रूपी प्रसाद एक बेटे एक भाई के रूप में मिले ऐसा विकास करके दिखाऊंगा इसके साथ ही वार्ड में कई समय से विकास नहीं हो रहा रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा जब हमारी टीम ने क्षेत्र में जाकर ऑडियंस पोल की ओपिनियन चली तब पता चला भव्य आशीर्वाद बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी को मिल रहा है निश्चित रूप से जनता उनको चयनित कर पार्षद बनाएगी और वार्ड 3 की दुर्दशा को एक अच्छी आदर्शवाद स्वच्छ सुंदर वार्ड बनाने का संकल्प लिया,
इसी के साथ
*जीत की ओर बढ़ रहे कदम*
*वार्ड क्रमांक 3 में डोर टू डोर जनसम्पर्क में लोगो का मिल रहा आशीर्वाद चन्द्र नगर, यादव नगर ,छेत्र में जाकर मुलाकात की ओर आने वाली 6 तारीख को अपना आशीर्वाद देने की अपील की गई वार्ड के मतदाताओं द्वारा पंकज चौधरी को जीत की मुबारकबाद ओर दुवाएं दी जा रही*
*वार्ड 3 के समस्त परिवार वालो से गुज़ारिश है कसमे खिलाने वाले कसमे खाने वाले तो बोहत आएंगे मगर सच्चे दिल और नेक इरादे वाले को ही चुने*

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल