शिक्षक बना जल्लाद
बिहार राज्य के पटना जिले में कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने बच्चें को डंडे से बुरी तरह पीटा, कई थप्पड़ ओर घूंसे मारे । शोशल मीडिया पर जल्लाद शिक्षक का हुआ वीडियो वायरल ।जब इस वीडियो की जब न्यूज24×7इंडिया टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो बिहार राज्य के पटना जिले का निकला।वीडियो में शिक्षक 5 वर्षीय बच्चें को डंडे से बुरी तरह पीटता हुआ , थप्पड़ मारता हुआ और जमीन पर गिराकर कई घूंसे मारता हुआ दिख रहा हैं ।इस दौरान शिक्षक का डंडा टूट गया था। फिर भी लगातार बच्चें को मारता रहा । वही आरोपी शिक्षक कोचिंग सेंटर से फरार हो गया हैं बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती हैं बच्चे का उपचार जारी है। प्रसाशन द्वारा शिक्षक पर मारपीट सहित कई धाराओं सहित मुकदमा दर्ज किया गया।अगर समाज मे इस तरीके शिक्षक होंगे तो क्या होगा देश का भविष्य क्या देश का बच्चा पड़ लिखकर शिक्षित हो सकेगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल