गिरजेश पचौरी की रिपोर्ट
जामुन के पेड़ पर बिजली गिरने से 1 बच्चें की मौत 2 हालत गंभीर
भिंड जिले के मेहगांव थाना अंर्तगत मदनपुरा धनोली के बीच जामुन के पेड़ पर गिरी बिजली बिजली गिरने से 1 की मौत 2 बच्चों की हालत गम्भीर ग्रामीण लोगो ने घायलों को ग्रामीण अस्पताल लेकर आये अस्पताल में डॉक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिए। मृतक बच्चा अनिल रजक पुत्र फूल सिंह उम्र 14 वर्ष धमसा गांव ,कुणाल राठौर पुत्र मायाराम उम्र 17 वर्ष ग्राम धमसा , गोलू पुत्र राकेश जाटव धमसा की हालत गम्भीर
घायलों को किया गया ग्वालियर रैफर



More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां