ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल रोड पर महारूख के पास विपरीत दिशा से आ रही दो मोटर साइकिलों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन लोग और दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों को गंभीर चोट आई है।
ग्राम पाठाखेड़ा निवासी भानू पुत्र काशीराम 26 साल, सुमित पुत्र गोकुल साहू 15 साल और शिवाजी साहू सोमवार रात में बाइक पर सवार होकर हाईवे से जा रहे थे। दूसरी ओर गोलू पुत्र मुनिलाल 22 साल और पंचम पुत्र भजन 40 साल दोनों निवासी ग्राम छिपन्या बाइक पर सवार होकर ग्राम बानूर से मुलताई की ओर आ रहे थे।
रात 7.30 बजे के दरमियान हाईवे पर स्थित महारुख जोड़ के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में सुमित, भानु, गोलू, पंचम को पैर और सिर में गंभीर चोट आई। जबकि शिवाजी को हल्की चोट आई है। घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां घायलों का उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*