ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति


कमीशन एजेंट को दिन में दो बार करते है सप्लाई अवैध विदेशी शराब
धड़ल्ले से परोसी जा रही, बोलेरो गाड़ी से दुकानों में अवैध विदेशी शराब
सारनी। बैतुल जिले में शराब माफियाओं का आतंक सबसे ज्यादा सारणी नगर पालिका क्षेत्र की शराब दुकानों में देखने को मिला जहा दिन दहाड़े बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब भर के गाँव गलियों में सुबह दोपहर शाम को सप्लाई करके आते है। इन माफियाओं को ना तो किसी अधिकारी का डर है और ना ही किसी कार्यवाही का क्योकि अभी जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी चुनावी दौर में लगी है। शायद इसी का फायदा उठा कर भारी मात्रा में सप्लाई करने को मजबूर है शराब माफिया।
लगातार खबरों के माध्यम से शराब माफियाओं अवैध शराब सप्लाई की जानकारी आबकारी विभाग को दी जा रही है लेकिन कार्यवाही के नाम पर चुनाव का नाम और कार्यवाही का आश्वासन मिल जाता है। लेकिन जिले में बैठे आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना होगा।
मामला बैतूल जिले के सारणी शहर का है जहाँ लगातार लाइसेंसी ठेकेदार के वाहनों से अवैध शराब शहर एवं गांव में दिनदहाड़े परोसी जा रही है। खबरों के माध्यम से उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की जाती है लेकिन कार्यवाही का आश्वासन देने की प्रक्रिया कब तक चलेगी। अवैध शराब लाइसेंसी ठेकेदार के शराब दुकान से चार चके की महिंद्रा बोलेरों गाड़ी से सीधा सप्लाई कर रहे है जिनको ना कोई खौफ है और ना किसी कार्यवाही का डर।
अवैध देशी विदेशी शराब किराना दुकानों पर खुलेआम बिकती देखी जा सकती है। आखिर कार्यवाही कब होगी ? विदेशी शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर जो दिन रात सुबह दोपहर शाम को चार चके की महिंद्रा बोलेरों गाड़ी और जीप में भर के गाँव- गाँव में परोस रहे है। आखिर क्यों बैतूल जिला प्रशासन सिर्फ कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा है ? क्या कारण है कि विदेशी शराब के ठेकेदार गाँव गाँव में परोस रहे शराब फिर भी कार्यवाही नही की जा रही है ? किसका संरक्षण मिल रहा है जिलें में अवैध शराब माफियाओं को जिनका कनेक्शन शहर से सीधे गाँव तक है ? कौन करेगा इन पर कार्यवाही ?
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*