ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति





नगरी निकाय के चुनावों के अंतिम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत आज बैतूल बाजार नगरी क्षेत्र का संयुक्त दौरा*
नगरी निकाय के अंतिम चरण में जिले के 4 नगरी क्षेत्रों में चुनाव होना है जिनमें से बैतूल बाजार का आज जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री अमन वीर सिंह बेस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया संयुक्त दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया ,स्ट्रांग रूम वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं बैतूल बाजार के अंतर्गत आने वाले क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया गया उपरोक्त निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल, एसडीएम बेतूल ,टीआई बैतूल बाजार ,तहसीलदार बेतूल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्योपुर चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे
बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने पर कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बेतवा नदी जलस्तर का निरीक्षण किया, नदी के निचले स्थानों के घरों और होटल को खाली कराने के निर्देश
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*