शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

*दादा जी के भक्तों के लिए आज भी होगा भोजन प्रसादी का वितरण।*
खंडवा। गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व श्री दादाजी की पावन नगरी में देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने आकर दादाजी धाम में निशान अर्पित कर मंदिर की परिक्रमा के साथ ही पूजन अर्चन कर मथा टेक अपने आपको धन्य महसूस किया। कमल युथ क्लब द्वारा मंगलवार को भोजन प्रसादी तैयार कर दो दिवसीय विशाल भंडारे की शुरूआत 12 बजे श्री दादाजी को भोग लगाकर माता स्वरूपा पांच कन्याओं को भोजन पश्चात पटेल सेवा समिति के मदनलालजी ठाकरे के कर कमलों से भंडार आरंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए कमल यूथ क्लब के अध्यक्ष विनोद देशराज वर्मा एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कमल यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा दादाजी भक्तों के लिए आज बुधवार को भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भी प्रात: 11 बजे से भोजन प्रसादी की व्यवस्था निरंतर देर रात तक जारी रहेगी। विगत 32 वर्षों से कमल यूथ क्लब नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था करता आ रहा है। दो दिवसीय भंडारे के दौरान लगभग 80 क्विंटल आटें की गरमा गरम पूरी एवं सब्जी के साथ अचार की व्यवस्था की गयी हैं। इस दौरान नगर में पधारे दादाजी के भक्तों के लिए क्लब के विनोद देशराज वर्मा, श्याम हेमवानी, माणकलाल अग्रवाल, सतनामसिंह होरा, ताराचंद जेठवानी, चंद्रलाल वाधवा, पं श्याम शर्मा, विजय खत्री, गणेश खूटवड, ओम दशोरें, रम्मू अग्रवाल, शरद बंसल, प्रमोद राठी, राजेंद्र बरोलें, चंद्रशेखर डोरवाल, अशोक वर्मा, राजेश पुरोहित, प्रह्लाद वर्मा, निर्मल मंगवानी, सुशील मेघानी, गगनदीप होरा, विकास मित्तल आदि सहित अनेक सदस्य सेवा में जुटे हुए हैं।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो