रहटगांव -सोमवार को करीबी ग्राम पंचायत खमगांव के ग्रामीणों द्वारा रहटगांव प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान को जिला कलेक्टर हरदा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि ग्राम खमगांव में विगत दिन नदी में अति वर्षा से खेतों में लगी छेत्र की फसल लगभग खराब हो चुकी है। इसके लिए क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से हल्का पटवारी से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए जाने की मांग की हैं।एवं इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की की कुछ मकानों मे पानी भी भरा गया जिससे घर मे रखी राशन सामग्री भी खराब हो गई।ग्रामीणों ने मांग की हैं की राहत राशि प्रदाय की जाये। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 50 से अधिक महिला पुरूष मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना