एकादश दिवशीय पावन शिवपुराण कथा रुद्री निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन।
डबरा:- डबरा विकासखंड की ग्राम पंचायत टेकनपुर में पावन श्रावण मास के महीने में शिव पुराण कथा रुद्री निर्माण एवं रुद्राभिषेक पाठ का आयोजन दिनांक 18 जुलाई से प्रारंभ हो गया है आयोजन कर्ता समस्त महिला मंडल एवं ग्राम पंचायत टेकनपुर की जनता को बताया जा रहा है।
आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए टेकनपुर की समस्त महिला मंडल की अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया है कि पावन श्रवण मार्च में शिव नाम की धारा का समस्त ग्रामवासी श्रवण कर अपने जीवन को सुखमय एवं समृद्ध बना सकें इस लिए यह धार्मिक आयोजन समस्त ग्राम की जनता के सहयोग से करवाया जा रहा है, एवं ब्रह्मांड के रचयिता शिव बाबा से ग्राम में देश में प्रदेश में खुशहाली सुख शांति एवं समृद्धि बनाए रखे इस के लिए प्रार्थना की जा रही है, शिवपुराण कथा आचार्य रामसेवक, यगाचार्य विष्णु कांत पराशर द्वरा श्री श्री 108 दंदरौआ सरकार के आशीर्वाद संम्पन होने जा रही है जिसका प्रारंभ 18 जुलाई 2022 से पुलिस चौकी परिसर बस स्टैंड टेकनपुर डबरा जिला ग्वालियर में हो गया है और समापन 28 जुलाई 2022 को होगा कथा का समय दोपहर 12 बजे से श्याम 4 बजे तक रखा गया है, जिसमे श्रोतागण बह रही शिव अमृत धारा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक