यह घटना ग्वालियर के दीन.दयाल नगर (डी.डी नगर) की है. एक मनचले (युवक) ने एक नाबालिक से इन्स्टाग्राम पर दोस्ती की दोनों दोस्त बनकर इन्स्टाग्राम पर एक दुसरे को सन्देश भैजत.युवक ने मासूम को अपनी चिक्कनी चुप्पडी बातों में फसा कर नम्बर मांग लिया. फिर युवक ने मासूम को फोन करके मासूम को ग्वालियर में अनजान स्थान पर बुलाया. नाबालिक को अनजान स्थान पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. मासूम ने छेड़छाड़ का विरोध किया. तो युवक ने उसे जान मारने कि धमकी दी. जब नाबालिक ने इस घटना के बारे मे परिजनों को बताया. फिर परिजनों ने युवक के खिलाफ महाराजपुरा थाने में मुक्कदमा दर्ज करवाया. पुलिस युवक के खिलाफ धारा 354,354ख,506 7/8,11/12 पॉक्सो एक्ट तहत कार्रवाई कर रही है।

More Stories
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त
उड़ता राजोद.. नशाखोरी..अब ओर चिंताजनक..धनी- मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग के अधिकांश युवा नशें के जंजाल में फंसे अंकुश जरूरी
अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई जिसमे यूट्यूबरो की खेर नही