ग्वालियर पुलिस ने युवक से गैरकानूनी जप्त किए.आपको बात दे आरोपी महाराजपुरा का रहने वाला है . दरअसल यह हुआ था. आरोपी आपने घर से के किसी इलाके में जा रहा था. आरोपी आपने साथ 315 बोर के अधिया और गोली लै जा रहा था. लेवर चौक से गुजर रहा था . पुलिस उसे रोकर हथियार जप्त कर लिए. आरोपी पै पुलिस कार्रवाई कर रही है।

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल