हजार रुपये के लिए बेटे ने 85 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। कोई शक न करे इसलिए अंतिम यात्रा में दहाड़े मार-मार कर रोया। अस्थियां विसर्जित करने भी चला गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, काल डिटेल और दोस्तों के बयानों से असलियत उजागर हो गई और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जोन-2 के प्रभारी डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक पंचवटी कालोनी (रविदासनगर) निवासी 85 वर्षीय कन्हैयालाल गुप्ता गैस चूल्हे और टंकी बेचने का काम करते थे। उनकी तीन शादियां हुई। तीनों पत्नियों का देहांत हो गया। पहली पत्नी का बेटा हरिओम और दूसरी पत्नी का बेटा आशीष अलग रहते थे। घर चलाने के लिए गुप्ता ने मकान का आधा हिस्सा किराए पर दे रखा था। शराब और गांजा पीने का आदि आशीष (रास टाउनशिप) मकान हड़पना चाहता था।

7 जुलाई को आशीष ने कन्हैयालाल से 20 हजार रुपये मांगे और कहा कि उसे मकान का किराया देना है। कन्हैयालाल ने उसे फटकार लगाई और कहा कि हरिओम से पूछे बगैर एक रुपया भी नहीं दूंगा। रात करीब 9 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा और कन्हैयालाल का गला दबा दिया। आशीष ने उन्हें मृत समझा और दोस्त राहुल व गोविंद के साथ शराब पीने बैठ गया। दूसरे दिन गैस टंकी देने के बहाने देखने पहुंचा और कन्हैयालाल को निजी अस्पताल ले गया। डाक्टर और पुलिस को बताया कन्हैया गिरने से बेहोश हो गए थे। आशीष अंतिम यात्रा में भी फूटफूट कर रोया। दाह संस्कार और अस्थि विसर्जन करने भी गया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो