मेघायल पुलिस ने शनिवार को बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में पश्चिम गारो हिल्स जिले में 73 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जिले के रिंपू बागान इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 414 शराब की बोतलें, 49 मोबाइल फोन, 36 वाहन के अलावा कई धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 500 से अधिक कंडोम भी बरामद किए गए. वेस्ट गारो हिल्स के एसपी विवेकानंद सिंह राठौर ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, यह सेक्स रैकेट राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बेर्नार्ड एन मारक द्वारा कथित तौर पर संचालित किया जा रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह सेक्स रैकेट तुरा में चलाया जा रहा था. पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मारक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया. इस दौरान छह नाबालिग बच्चों को बचाया गया.।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र