दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर चने वाली गली में एक इमारत के ऊपरी 2 मंजिल ढह गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों का अस्पातल में इलाज चल रहा है.

इस घटना की खबर मिलते ही दमकल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं और चार लोगों को मौके से रेस्क्यू करके अस्पताल में एडमिट कराया गया. इनमें से एक व्यक्ति ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया. इमारत के मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर दमकल विभाग काफी देर तक उनकी तलाश में जुटा रहा. हालांकि अब तलाशी का काम पूरा हो चुका है.
अग्निशमन अधिकारी ने इससे पहले घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर के चने वाली गली में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक घर ढह गया. दमकल की 3 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गईं. अब तक चार लोगों को निकाला गया है और अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल