लोकेशन -मेहगांव
पावरमेक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रेत व्यापारी की गोली मारकर हत्या एक अन्य हुआ घायल
एंकर- आज मेहगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना अमायन के पास ग्राम गईली रोड के पास महाराष्ट्र की रेत कंपनी पावरमेक के कर्मचारियों द्वारा रेत को लेकर हुए विवाद में रात्रि लगभग 1:00 बजे कंपनी कर्मचारियों ने मेहगांव निवासी हरिओम उर्फ रॉकी गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी एवं एक अन्य साथी समर्थ तोमर गोली लगने से घायल हो गया जिसका इलाज भिंड जिला अस्पताल में जारी है गोली की घटना को अंजाम देकर कंपनी के कर्मचारी मौके से फरार हुए पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची घायल और मृतक को अपने कब्जे में लिया जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने अपराधी विनोद मद्रासी पावरमेककंपनी बलदेव राजपूत मेहरा प्रदीप गुर्जर डांगछेकुरी शैलेंद्र राजपूत अमायन के खिलाफ नामदर्ज एवं 6/7 अन्य के खिलाफ अज्ञात धारा 302 307 आदि धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की यह की मृतक रॉकी गुर्जर मेहगांव मंडल कोषाध्यक्ष तथा कट्टर बीजेपी कार्यकर्ता था और हाल ही में नगर परिषद मेहगांव की अध्यक्ष पद हेतु दावेदारों की सूची में प्रबल नाम था हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड कलेक्टर एवं एसपी तथा पावरमेक अधिकारी मृतक के परिवारजनों को धीरज बनाने निवास पर उपस्थित हुए और मृतक के पुत्र और पुत्री को 10 10 लाख की एफडी का कंपनी के अधिकारी द्वारा सहानुभूति प्रदान की गई प्रशासन द्वारा विधवा पेंशन बीपीएल कार्ड जैसी योजनाओं का आश्वासन दिया गया माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मृतक के परिवार को हर महा 5000 की राशि दिए जाने का आश्वासन दिया गया

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*