नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह का आज पहला दिन है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी. वहीं, दोनों सदनों में सप्ताह के पहले दिन ही महंगाई और नई जीएसटी दरों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकती है. इस मुद्दे पर गतिरोध अभी भी बरकरार है.
इसके अलावा कांग्रेस स्मृति ईरानी से जुड़ा मामला संसद में उठा सकती है. कांग्रेस ने शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि वह ये मामला संसद में उठाएंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि वे उन पर और उनकी बेटी पर लगाए गए निराधार और झूठे आरोपों के लिए माफी मांगें. ईरानी ने यह कदम कांग्रेस नेताओं द्वारा आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद उठाया है.
लोकसभा में किरेन रिजीजू कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम, 1984 का और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव पेश करेंगे. यह प्रस्ताव भी करेंगे कि विधेयक पारित किया जाए. वहीं, राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय संसद की राजभाषा समिति के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल