हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग के द्वारा विगत दिनों बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सख्त हिदायत दी गई थी जिसके परिपालन में अधिकारियों के द्वारा जिले में कार्यवाही शुरू की गई है
राजस्व विभाग, परिवहन विभाग तथा खनिज संसाधन विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा मंगलवार को हंडिया में ओवर लोडेड डंपर जब्त करने की कार्यवाही की गई।
एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने बताया कि बिना रॉयल्टी के इस डंपर के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
टिमरनी विकासखंड के रहटगांव तहसील क्षेत्र में अवैध उत्खनन, बजरी व रेत का अवैध परिवहन की खबरें जग जाहिर है जिला कलेक्टर के सख्त हिदायत के बाद रहटगांव प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान के द्वारा बजरी व रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर रहटगांव थाने के सुपुर्द कर कार्यवाही की गई ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..