शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7इंडिया
अर्जुन भाई पटेल के निधन उपरांत हुआ नेत्रदान, लायन्स नेत्रदान देहदान एवं अंगदान जन जागृति समिति के सहयोग से 464 वा नेत्रदान ।
खण्डवा। गणेश गौशाला के पास भवानी माता मंदिर रोड़ निवासी 84 वर्षीय अर्जुन भाई पटेल के निधन उपरांत नेत्रदान किये गए।जानकारी देते हुए संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स नेत्रदान देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति के सक्रिय सदस्य महेश पटेल, भगवान भाई व ईश्वर भाई पटेल व परिवारजनों की सहमति से नेत्रदान देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति द्वारा लायंस क्लब खंडवा, सक्षम संस्था व एमके आई बैंक के सहयोग से समिति के नारायण बाहेती ,डॉ सोमिल जैन, नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले ,राजीव मालवीय, राजीव शर्मा,अनिल बाहेती, गांधी प्रसाद गदले,चंचल गुप्ता ,डॉ राधेश्याम पटेल ,सुरेंद्र सोलंकी ,महेश पटेल के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की गई। अर्जुन भाई पटेल के नेत्रदान से दो व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।समिति के सहयोग से 464 वा नेत्रदान संपन्न हुआ ।निधन के 6 घण्टे बाद तक नेत्रदान किया जा सकता है। नेत्रदान करने के पश्चात कार्निया आई बैंक भेजे गए ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल