Slug करंट लगने से एक मजदूर की मौत
एंकर .सौसर ग्राम पंचायत खैरी तायगांव
*11 केवी वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी से करंट लगने से युवक की मौत*
आज ग्राम पंचायत खैरी तायगाव मे एक मकान का निर्माण कार्य काफ़ी दिनों से चल रहा था जहां पैराफिट का काम भी हो गया वही आज सुबह 9.45 मिनट पर एक 25 वर्षीय युवक पैराफिट पर पानी (तराई ) कर रहा था l तभी पानी तराई करते समय पानी इलेक्ट्रिक तार पर टकराने से युवक जगह पर घायल हो गया प्राथमिक उपचार हेतु युवक को सावनेर ले गये तब वहा के डाक्टर ने उसकी मौत होना बताया गया जहां 25 वर्षीय राजेंद्र पिता चिरौंजी बरमैया बताया गया जो गोवारी वाडोना का निवासी बताया गया वर्तमान में मृतक अपने परिवार के साथ ग्राम खैरीतायगांव के वार्ड क्रमांक 1 में निवास करता था जो पांडुरंग सम्पत के मकान का निर्माण कार्य चालू था l जहा पर युवक काम करने गया था जो की गांव वालों से पता चला की इस तार के बारे मे काफ़ी दिन पहले भी MPEB को जानकारी दी गई एमपी बी के कनिष्ठ यंत्री ने भी मकान मालिक से सूचना देने की बात पूर्व में स्वीकार कि गयी जहा मौके पर लोधीखेडा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह गुलबाके के साथ पूरा पोलिस दल मौजूद था l जो आगे की कार्रवाई हेतु लापरवाह अधिकारी पर कारवाई करने का आश्वासन भी दिया सौसर छिंदवाड़ा से अशोक सोनी की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी