Slug करंट लगने से एक मजदूर की मौत

एंकर .सौसर ग्राम पंचायत खैरी तायगांव
*11 केवी वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी से करंट लगने से युवक की मौत*
आज ग्राम पंचायत खैरी तायगाव मे एक मकान का निर्माण कार्य काफ़ी दिनों से चल रहा था जहां पैराफिट का काम भी हो गया वही आज सुबह 9.45 मिनट पर एक 25 वर्षीय युवक पैराफिट पर पानी (तराई ) कर रहा था l तभी पानी तराई करते समय पानी इलेक्ट्रिक तार पर टकराने से युवक जगह पर घायल हो गया प्राथमिक उपचार हेतु युवक को सावनेर ले गये तब वहा के डाक्टर ने उसकी मौत होना बताया गया जहां 25 वर्षीय राजेंद्र पिता चिरौंजी बरमैया बताया गया जो गोवारी वाडोना का निवासी बताया गया वर्तमान में मृतक अपने परिवार के साथ ग्राम खैरीतायगांव के वार्ड क्रमांक 1 में निवास करता था जो पांडुरंग सम्पत के मकान का निर्माण कार्य चालू था l जहा पर युवक काम करने गया था जो की गांव वालों से पता चला की इस तार के बारे मे काफ़ी दिन पहले भी MPEB को जानकारी दी गई एमपी बी के कनिष्ठ यंत्री ने भी मकान मालिक से सूचना देने की बात पूर्व में स्वीकार कि गयी जहा मौके पर लोधीखेडा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह गुलबाके के साथ पूरा पोलिस दल मौजूद था l जो आगे की कार्रवाई हेतु लापरवाह अधिकारी पर कारवाई करने का आश्वासन भी दिया सौसर छिंदवाड़ा से अशोक सोनी की रिपोर्ट

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र