विशाल भौरासे रिपोटर

जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निशुल्क प्रवेश सत्र 2022-23 की द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समय सारणी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी कर दी गई है। जिसके तहत आवेदकों द्वारा द्वितीय चरण हेतु स्कूलों की च्वॉइस अपडेशन 27 जुलाई से 31 जुलाई 2022 के तक की जाएगी।
ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन 2 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
आवंटन पश्चात आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर मोबाइल एप के
माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग 3 से 6 अगस्त 22 के मध्य की जाएगी ।
इस चरण में आवेदकों को नवीन आवेदन दर्ज करने का विकल्प नहीं रहेगा। जिन
आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन पूर्व में कर चुके हैं व सत्यापन केंद्र पर जाकर
मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया था एवं सत्यापन में पात्र हुए थे, केवल वही
आवेदक स्कूल की च्वॉइस को अपडेट करने हेतु पात्र होंगे। द्वितीय चरण में
आवेदकों का केवल स्कूल की च्वॉइस अपडेट करने का विकल्प प्रदान किया गया
है।
सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए आवेदक जिन्हें प्रथम चरण में कोई स्कूल
आवंटित नहीं हुआ है अथवा ऐसे आवेदक जिन्हें प्रथम चरण में स्कूल आवंटन हुआ है किंतु उनके द्वारा आवंटित स्कूल में प्रवेश नहीं लिया है, वे द्वितीय चरण में सम्मिलित होने हेतु स्कूल की च्वॉइस अपडेट कर पाएंगे। द्वितीय चरण में यदि कोई आवेदक स्कूल की चॉइस अपडेट नहीं करता है तो सीट रिक्त होने की स्थिति में इसी आवेदन को द्वितीय चरण हेतु सम्मिलित किया जाएगा।
कोविड-19 के कारण अथवा किसी अन्य परिस्थिति के कारण यदि बंद अशासकीय स्कूल में प्रवेश हो गया है अथवा किसी अल्पसंख्यक स्कूल में प्रथम चरण में आवंटन हो गया है एवं उनका इस स्कूल में उनका प्रवेश नहीं हो सका है तो छात्र हित को देखते हुए ऐसे आवेदकों को भी द्वितीय चरण में अन्य स्कूल की च्वॉइस अपडेट करने का विकल्प प्रदान किया गया है।
पात्र बच्चों के पालकों से आग्रह किया गया है कि वह समय सारणी का विशेष ध्यान रखते हुए प्रवेश एवं एडमिशन रिपोर्टिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ