*वहीं अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया*।

सिवनी, 02 अगस्त : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत फोरलेन मार्ग में एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साहिल महले (22), विशाल पटवा (23) शिवम यादव (24), अभय तिवारी (18), यश तिवारी (19) सभी घंसौर निवासी एक वाहन से जाम सांवरी जिला छिंदवाड़ा दर्शन करने गए थे। कल वापस घंसौर लौटते समय जब उनका वाहन रात में बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सोनाडोंगरी के पास पहुंचा। तभी कुछ युवक लघुशंका करने के लिए अपने वाहन को सड़क किनारे कर उतरे। इसी दौरान सिवनी से जबलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक का नियंत्रण हट गया और लघु शंका कर रहे युवकों को टक्कर मारता हुए ट्रक आगे खाई में गिर गया। लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाए जाने से इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतकों में साहिल महले और विशाल पटवा के नाम शामिल हैं। वहीं, ट्रक के पलट जाने से ट्रक चालक के सिर में भी चोट आई है। दोनों मृतको के शव का पोस्टमार्टम उपरांत आज परिजनों को सौप दिया गया।
More Stories
नाबालिग से गैंगरेप के 4 साल बाद फिर बुलाया, नहीं जाने पर वीडियो किया वायरल
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेहगांव पुलिस ने तत्परता से भिजवाया अस्पताल, बचाई घायल की जान
तीन गंभीर घायलों का उपचार कर बड़वानी रेफर किया
सड़क विकास निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से हो रही है दुर्घटनाएं