
उत्तर प्रदेश के एटा में अनुसूचित जाति की नाबालिग
लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. साथियों के साथ लड़की से रेप के चार साल बाद मुख्य आरोपी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, घटना मई 2019 की है, लेकिन सामाजिक कलंक के डर से लड़की या उसके परिवार की ओर से तब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी. लड़की की उम्र उस वक्त 16 साल थी और वह कक्षा 10
की छात्रा थी. इस घटना के बाद उसे स्कूल छोड़ना पड़ा था. घरवालों ने 2021 में उसकी शादी करा दी थी.
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..