ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर



ग्राम चौथिया में सरपंच उपसरपंच ने सपत ग्रहण कर 21 पौधों का रोपण किया ग्राम चौथिया में सरपंच श्रीमती उषा धुर्वे उपसरपंच श्री सतीश डोंगरदिये जी ने सपत ग्रहण करते ही ग्राम को हरियाली युक्त बनाने का संकल्प लेते हुए सभी ग्राम वाशिवो के साथ ग्राम में 21 फल दार पौधों का वृक्षारोपण किया अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू ने बताया की संगठन द्वारा सतत 6 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को हर शुभ कार्य पर वृक्षारोपण का संकल्प दिला रहे है अनुसया सेवा संगठन का हर शुभकार्य पर पौधा रोपण अभियान एक वृक्ष एक पहल साकार सिद्ध हो रहा है संगठन के सतत प्रयास से अब सभी नगर वाशी व बैतूल जिले के सभी ग्रामो में सभी तरफ संगठन से प्रेरित होकर सभी शुभ कार्य पर पौधा रोपित करने लगे है अनुसया सेवा संगठन सभी क्षेत्र वाशिओ से निवेदन करता है इस बारिश अधिक से अधिक पौधा रोपम कर उन पौधों को पालने का संकल्प ले
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश