ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर

आठनेर थाना क्षेत्र के मारू नदी में छिंदवाड़ा निवासी दो युवक नहाते समय बह गए। दोनों युवक छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिवनी के रहने वाले हैं। ये 10 लोग मंगलवार को यहां घूमने आए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय हादसा हो गया। सूचना मिलने पर आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के करीब 10 लोग मंगलवार को शिव धाम सालबर्डी आए थे। यहां यह लोग शाम करीब 6 बजे मारू नदी की पुलिया में नीचे नहा रहे थे। इस बीच एक युवक तेज बहाव से बहने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी बह गया। साथ आए लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुरु (दुर्गेश) राउत (25) और गणेश चौव्वारे (25) की तलाश शुरू कर दी। उनका पता नहीं चल पाया है। सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों की तलाश की जा रही है।

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र