ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर

आठनेर थाना क्षेत्र के मारू नदी में छिंदवाड़ा निवासी दो युवक नहाते समय बह गए। दोनों युवक छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिवनी के रहने वाले हैं। ये 10 लोग मंगलवार को यहां घूमने आए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय हादसा हो गया। सूचना मिलने पर आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के करीब 10 लोग मंगलवार को शिव धाम सालबर्डी आए थे। यहां यह लोग शाम करीब 6 बजे मारू नदी की पुलिया में नीचे नहा रहे थे। इस बीच एक युवक तेज बहाव से बहने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी बह गया। साथ आए लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुरु (दुर्गेश) राउत (25) और गणेश चौव्वारे (25) की तलाश शुरू कर दी। उनका पता नहीं चल पाया है। सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों की तलाश की जा रही है।
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी