ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर

आठनेर थाना क्षेत्र के मारू नदी में छिंदवाड़ा निवासी दो युवक नहाते समय बह गए। दोनों युवक छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिवनी के रहने वाले हैं। ये 10 लोग मंगलवार को यहां घूमने आए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय हादसा हो गया। सूचना मिलने पर आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के करीब 10 लोग मंगलवार को शिव धाम सालबर्डी आए थे। यहां यह लोग शाम करीब 6 बजे मारू नदी की पुलिया में नीचे नहा रहे थे। इस बीच एक युवक तेज बहाव से बहने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी बह गया। साथ आए लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुरु (दुर्गेश) राउत (25) और गणेश चौव्वारे (25) की तलाश शुरू कर दी। उनका पता नहीं चल पाया है। सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों की तलाश की जा रही है।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी