
नई दिल्ली, 05 अगस्त। देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में सभी राज्यों में प्रशासन अलर्ट पर है। हरियाणा में दहशत फैलाने की एक साजिश नाकाम हुई है। यहां नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ के नीचे रखा आईईडी बरामद किया गया है। विस्फोटक एक पेड़ के नीचे लिफाफे में छिपाकर रखा गया था। जिसके साथ आईईडी, स्विच, टाइमर, बैटरी और डेटोनेटर भी मिला है। मामले में दबोचे गए आरोपी को एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।
हरियाणा में शाहाबाद के नजदीक जंगली इलाके से विस्फोटक बरामद किया गया है। आईईड पॉलीथीन में लपेटकर रखा गया था। जसमें आईईडी, स्विच, टाइमर, बैटरी और डेटोनेटर थे। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया। मामले में पकड़े गए पंजाब के तरनतारन जिले में रहने वाले आरोपी शमशेर सिंह की निशानदेही पर एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है।
एसटीएफ ने ये कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस से ठीक 10 दिन पहले की है। गुरुवार को अंबाला एसटीएफ की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में अंबाला-नई दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित शाहाबाद के नजदीक ये विस्फोटक बरामद किया है। एक रेस्टोरेंट के पास जंगली इलाके से आरडीएक्स बरामद किया है। पेड़ के नीचे आईईडी को पॉलीथीन के लिफाफे में छिपाकर रखा गया था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..