महेश गणावा रिपोर्टर

थाना चंद्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत ग्राम काटकुवा में अपने ही घर में लगे लोहे के पाइप पर रस्सी का फंदा डालकर श्री मति सोनू पति दीपसिंह भूरिया उम्र 31 वर्ष मयडी फलिया में आत्म हत्या कर ली। जिसकी सूचना परिवार के लोगो ने थाने पर दी । जिसके बाद आजाद नगर थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ने घटना स्थल पर जाकर मर्ग क्रमांक 88 / 2022 पर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगो को सौप दिया जायेगा। शव के इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा के साथ भीमसिंह सिसोदिया और विशाल रावल आदि मौजूद थे।
More Stories
एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव ने की क्राइम मीटिंग, दिये कई दिशा-निर्देश
वृद्धो के लिए होल्डिंग हैंड्स जैसे संस्थाओ की जरुरत है जानते है डॉ सुमित्रा से।
खाद गोदाम सलामतपुर में खाद का टोटा बताकर प्रबंधक कर रहे खाद की हो रही कालाबाजारी ,बड़े किसानों को भरपूर खाद छोटे किसानों को बैरंग लौटाया