Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

चीफ ब्यूरो कुणाल पवार

आमला के ग्राम अवरिया में अनीता पति प्रकाश बामने उम्र 40 खेत में काम कर रही थी अचानक महिला को सर्प ने काट दिया मौके पर लोगो ने महिला को आमला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन महिला तकरीबन आधे घंटे तक महिला को उपचार नहीं मिल पाया क्यू की कोई कह रहा था आज हमारी ड्यूटी नही है तो यह डॉक्टर नहीं है इस प्रकार के कथ्य महिला के परिजनों को कहा गया परिजन भी बहुत देर तक परेशान होते रहें,जिसे से परिजनों में काफ़ी आक्रोश था, परिजनों ने बताया की 108 को काल किया तो कहा गया की लगभग अस्पताल आने तक 1 घंटा लगेगा आपको रुकना पड़ेगा नही तो प्राइवेट एंबुलेंस करके आप चले जाइए नही तो प्राइवेट अस्पताल में इनका इलाज करवा लीजिए ,मामला गंभीर होने के बाद डॉक्टर रोहित ने प्राथमिक उपचार कर महिला को बैतूल रेफर कर दिया आखिर कब तक आमला के मरीजों को हम थोड़ी हालत गंभीर होने पर बैतूल रेफर करते रहेंगे कब तक एंबुलेंस की रास्ता हम देखते रहेंगे , आमला को तहसील का दर्जा प्राप्त है और लगभग 68पंचायत इस तहसील में आते हैं , जिसमें 100 मरीजों में से 80 मरीजों को बैतूल रेफर कर दिया जाता है, यह घटना रोज देखने को मिलती है क्या हम बैतूल के भरोसे ही हम जी रहे है क्या आमला में मरीजों को प्राथमिक उपचार मिल पाएंगे अगर बैतूल जाते समय किसी मरीज की मौत होती है तो इसके जवाबदार कोन