इरम खान रिपोर्टर



हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का मेहंदी जुलूस निकला, मेहंदी के जूलूस के आगे-आगे मुस्लिम समाज के युवा एवं बच्चे, हुसैनी अखाड़ा और डीजे के साथ या हुसैन के नारों के साथ चल रहे थे। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष तसद्दुक चंदेरी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया ने बताया की मोरम की 7 तारीख को यह मेहंदी इमामे कासिम की याद में निकाली जाती है उनकी शहादत की याद में शनिवार को मेहंदी की रस्म के दौरान मुस्लिम धर्म लंबियो द्वारा अलग-अलग नगर के निर्माणाधीन ताजियों पर पूरी अकीदत एवं मन्नत के साथ मेहंदी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान छबील पर फातिया लगाकर तबर्रुक बांटी गई।
इस दौरान हुसैनी अखाड़ा ग्रुप के सदर फरीद भाई मैकेनिक, वसीम शाह, नायब सदर सलमान खान, नायाब सदर इमरान कुरेशी, कोषाध्यक्ष वसीम एलची, फरान, सलमान मकरानी, समीर मनिहार शाहरुख मनिहार, वह छोटे बच्चों ने बहुत अच्छे अखाड़े के करतब बताएं। मोहर्रम की 9,10,11 को भी इनके द्वारा अखाड़े की प्रस्तुति दी जाएगी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल